शाजापुर। भाजपा के प्रदेश प्रभारी द्वारा ब्राह्मण समाज को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में प्रदेश में प्रदर्शन जारी है और इसीके चलते राष्ट्रीय परशुराम सेना, वैश्य समाज, सकल जैन समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। मंगलवार को परशुराम सेना और समाज के लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। नारेबाजी के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया कि 8 नवम्बर को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा कि उनकी एक जेब में ब्राह्मण है तो दूसरी जेब में बनिया है। प्रभारी द्वारा ब्राह्मण एवं वणिक समुदाय के विरुद्ध दिए गए अमर्यादित बयान से समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। ज्ञापन में मांग की गई कि बयानवीर कार्रवाइ की जाए। साथ ही प्रभारी समाजजनों से क्षमा मांगे। ज्ञापन देते समय सकल जैन समाज अध्यक्ष शांतिलाल जैन, नवयुवक मंडल अध्यक्ष दीपक जैन, सचिव बसंत जैन, धर्मेंद्र जैन, शैलेन्द्र जैन, सचिन जैन, राजेन्द्र जैन, वैश्य समाज के जगदीश माहेश्वरी, कमल माहेश्वरी, सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष विनित वाजपेयी, आशुतोष शर्मा, डॉ रितेश शर्मा, दामोदर शर्मा, सिद्धनाथ शर्मा, राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रज्ञेश शर्मा, नीरज द्विवेदी, ललित जोशी धर्मेंद्र शर्मा सहित समाजजन मौजूद थे।
Home / Breaking News / भाजपा प्रदेश प्रभारी के बयान को लेकर विरोध, परशुराम सेना और समाजजनों ने सौंपा ज्ञापन