शाजापुर/ मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राज्यसभा सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का शाजापुर नगर में दोपहर 1:30 बजे आगमन होगा। शाजापुर नगर पालिका के द्वारा आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम मैं शामिल होंगे। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी उमेश टेलर ने बताया कि दोपहर 1:30 बजे आईटीआई ग्राउंड स्थित प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम मैं तरणताल का लोकार्पण, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय रसोई भवन का लोकार्पण, शॉपिंग काम्प्लेक्स का लोकार्पण नवनिर्मित इंटरवेल के लोकार्पण सहित, बस स्टैंड नवीनीकरण का भूमि पूजन एवं नवनिर्मित नगरपालिका कार्यालय भवन का लोकार्पण किया जावेगा। इसके पूर्व नेता द्वय स्थानीय धोबी चौराहा स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। एवं महूपुरा चौराहा पर स्थित भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके पश्यात धान मंडी ओमकारेश्वर मंदिर के पास स्वर्गीय श्रीमंत माधवराव जी सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण एवं पार्क का भी लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन मंत्री श्री इंदर सिंह परमार,सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी,भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अंबाराम कराडा,पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री तुलसीराम सिलावट ,पूर्व विधायक श्री अरुण भीमावत, पुरुषोत्तम चंद्रवंशी,जिला महामंत्री दिनेश शर्मा, संतोष बराड़ा, अशोक कवीश्वर, नपाध्यक्ष श्रीमती शीतल भट्ट, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि क्षितिज भट्ट, पूर्व नगर अध्यक्ष शीतल भावसार, नगर अध्यक्ष नवीन राठौर सहित पार्टी पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अंबाराम कराडा ने अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
