शाजापुर। अकोदिया पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति शुजालपुर रोड एसआर पेट्रोल पंप के पास चोरी की बाइक एचएफ डीलक्स लालरंग की बेचने की फिराक में है। सूचना पर एसडीओ पी शुजालपुर वीएस द्विवेदी के मार्गदर्शन में टीआई अवधेशकुमार शेषा द्वारा तत्काल एएसआई जगदीश काजले, प्रधान आरक्षक रामचरण मेवाड़ा, आरक्षक आनंद शर्मा, नीरज शर्मा को मौके पर भेजा गया। पुलिस को देख कर आरोपी बाइक लेकर भागने लगा जिस पर उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। वहीं बाइक के कागजात मांगें गए जो वह बता नही सका। टीआई शेषा ने बताया कि बाइक का चेचिस नंबर घीसा हुआ था जिस पर सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम रफीक पिता महबूब खां निवासी ग्राम रिछोदा बताया और खंडवा जिले की बाइक को इंदौर से चोरी करना स्वीकार किया। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 379, 413 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी को पकडऩे में टीआई एके शेषा, जगदीश, रामचरण मेवाड़ा, आनंद शर्मा, नीरज शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
