शाजापुर। शहर की सडक़ों और गली मोहल्लों से बाइक चोरी करने वाले आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से चोरी के वाहन भी बरामद किए गए हैं। पूरे मामले का खुलासा मंगलवार को कोतवाली थाने पर एसडीओपी दीपा डोडवे ने पत्रकारवार्ता आयोजित कर किया। एसडीओपी डोडवे ने बताया कि 16 जनवरी 2021 को फरियादी महेशचन्द्र पिता कुंजीलाल त्रिवेदी निवासी नीमवाड़ी शाजापुर ने अपने घर के सामने खड़ी एक्टिवा चोरी हो जाने की रिपोर्ट लिखाई थी, जिस पर थाना कोतवाली पर अपराध धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसी तरह फरियादी अखिलेश भाटिया निवासी काशी नगर ने भी भट्ट मोहल्ले से मोटर सायकल स्पलेण्डर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं नाग नागनी रोड निवासी महिला ने भी होण्डा एक्टिवा स्कूटी, राजीव पिता चांदमल चौधरी ने हरायपुरा से स्कूटी इस तरह पांच लोगों ने वाहन चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी। एसडीओपी ने बताया कि शहर में बढ़ती बाइक चोरी को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार अपराधियों की धर-पकड़ के लिए टीम गठित की गई। टीम के द्वारा शंका के आधार पर संदेही आरोपी अरबाज पिता आबिद खान निवासी महूपुरा, जुबेर पिता सुल्तान पठान निवासी ईदगाह रोड़ गिरवर, जुबेर मेव पिता जाहिद निवासी सुतार बाखल अलंकार चौराहा देवास और आमिर खान पिता ईकबाल निवासी महूपुरा से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने 2, 50, 000 रुपए कीमत के छह वाहन चोरी करना स्वीकार किया, जिस पर आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की चार एक्टिवा, हिरोहोंडा पेंशन और स्पेलेंडर बरामद की गई। डोडवे ने बताया कि आरोपियों से अन्य चोरी के वाहन बरामद होने की संभावना है। साथ ही जिले के विभिन्न थानों को आरएम के माध्यम से सूचना दी गई। आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी उदयसिंह अलावा, आरक्षक 49 कपिल नागर, 266 जसवंत, 163 रामदयाल, उनि लक्ष्मणसिंह देवड़ा, उनि रविता चौधरी, प्रआर 353 गोविंदसिंह की सराहनीय भूमिका रही।
