शाजापुर। भीषण गर्मी ने लोगों के हाल पहले ही बेहाल कर रखे हुए हैं। ऐसे में बिजली कंपनी के जिम्मेदार अघोषित बिजली कटौती कर शहर के लोगों के जख्मों पर नमक लगाने जैसा काम कर रहे हैं। वहीं बिजली कंपनी के जिम्मेदारों की मनमानी के खिलाफ अब लोगों का आक्रोश फूटने लगा है और यही कारण रहा कि देररात दर्जनों लोगों ने बिजली कंपनी कार्यालय पहुंचकर हंगामा कर दिया। उल्लेखनीय है कि इन दिनों निरंतर बढ़ रहे तापमान के कारण शहर के लोग बेचैन हैं और इस परेशानी के बीच बिजली कंपनी के जिम्मेदार अघोषित बिजली कटौती कर लोगों की परेशानी को ओर अधिक बढ़ाने का काम कर रहे हैं। अघोषित बिजली कटौती के विरोध में शनिवार रात करीब 11 बजे वार्ड क्रमांक 3 अयोध्या बस्ती के रहवासियों ने बेरछा रोड स्थित बिजली कंपनी कार्यालय का घेराव करते हुए हंगामा कर दिया। रहवासियों का आरोप था कि कंपनी के जिम्मेदार ग्रामीण क्षेत्रों की तर्ज पर ही क्षेत्र में बिजली कटौती कर रहे हैं। दिन के बाद रात के समय भी घंटों बिजली कटौती की जा रही है। रहवासियों ने बताया कि शिकायत के लिए फोन लगाते हैं तो कंपनी के अधिकारी फोन नही उठाते हैं। रहवासियों के द्वारा हंगामा करने के बाद कंपनी के जिम्मेदारों ने बिजली व्यवस्था को अयोध्या बस्ती क्षेत्र में सुचारू किया। रहवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि बिजली कंपनी ने बिजली कटौती बंद नही की तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
शनिवार की रात सीजन की सबसे गर्म रात दर्ज
निरंतर बढ़ रहे तापमान ने दिन में तड़पाने के साथ ही रात के समय भी लोगों को बेचैनी से करवटें बदलने को मजबूर कर दिया है। लगातार तापमान में बढ़ोत्तरी के कारण रात का मौसम भी बेहद गम होकर बेचैन करने वाला साबित हो रहा है। मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि मौसम के तल्ख होते मिजाज के कारण शनिवार की रात को सीजन की सबसे गर्म रात के रूप में दर्ज किया गया है और इस रात न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री दर्ज किया गया है जो इस वर्ष में सर्वाधिक है। आने वाले दिनों में रातें और भी बेचैनीभरी साबित हो सकती है, क्योंकि तापमान में और अधिक बढ़ोत्तरी की संभावना है।
