शाजापुर। शासकीय स्कूलों में मेप्ड किए गए बच्चों को दोबारा से निजी स्कूलों में मेप्ड किए जाने की मांग को लेकर निजी स्कूल संचालकों ने शिक्षा विभाग पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। सोमवार को मध्यप्रदेश प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ के बैनरतले सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि शासकीय विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा अशासकीय विद्यालयों में पढऩे वाले नर्सरी से यूकेजी तक के विद्यार्थियों को जो आरटीई में हैं या शुल्क देकर अध्ययन कर रहे हैं उनके घर-घर जाकर परिजनों से संपर्क कर अशासकीय विद्यालयों के विरुद्ध भ्रामक प्रचार कर कहा जा रहा है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना में जो बालिका हैं उन्हें अशासकीय विद्यालयों से कोई लाभ नहीं मिलेगा, इसलिए बच्चों को शासकीय विद्यालय में पढ़ाएं। इस भ्रामक बात से कई परिजनों ने अपने बच्चों को निजी स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूलों में मेप्ड करा दिया है। ज्ञापन में मांग की गई कि अनुचित ढंग से भ्रम फैलाकर सरकारी स्कूलों में मेप्ड कराए गए बच्चों को पुन: निजी स्कूल में मेप्ड किया जाए। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि आठ दिनों में मांग पूरी नही की गई तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष दिलीप शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मुकेश गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश केलकर, शाहनवाज, हरिहर सहाय सक्सेना आदि मौजूद थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी मोहित भावसार ने दी।
