शाजापुर। ग्राम छिलोचा में भीमसेना संविधान विचार संगोष्ठी का गतदिनों आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भीम सेना प्रदेश संगठन मंत्री कमल मालवीय मौजूद रहे। अध्यक्षता लोकेन्द्र गहलोत ने की। वहीं विशेष अतिथि समाजसेवी राजरतन सौराष्ट्रीय, चिंटू मालवीय, अजय मालवीय, अरविंद सूर्यवंशी रहे। अतिथियों ने सर्वप्रथम बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर संविधान उद्देशिका का वाचन किया। इसके बाद सभी भीम सैनिकों को संविधान की शपथ दिलवा कर संविधान की रक्षा करने के लिए प्ररित किया। इस दौरान ग्राम छिलोचा एवं केथलाय के 50 सदस्यों ने भीम सेना की सदस्यता ली। अतिथियों ने बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
