स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव एवं गणतंत्र दिवस 2022 समारोह के एक भाग के रूप में नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा विकासखंड स्तर से लगाकर राष्ट्रीय स्तर तक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैण् इसी क्रम में नेहरू युवा केंद्रए शाजापुर द्वारा जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय सभागार में किया गयाण् जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में आगर मालवा एवं शाजापुर जिले के हर विकासखंड से 3 चयनित युवा वक्ताओं ने भाग लियाण् सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास एवं सब का प्रयास की भावना के साथ देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण पर विषय पर केंद्रित इस प्रतियोगिता में युवाओं के ओजस्वी विचार सुनने को मिले इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र संगठन के उपनिदेशक श्री अरविंद श्रीधर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विकासखंड स्तर से लगाकर राष्ट्रीय स्तर तक की यह प्रतियोगिता दरअसल युवाओं के विचारों से अवगत होने की एक पहल हैएसाथ ही विचार प्रक्रिया में युवाओं को सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करना और उनके अंदर घुमड़ रहे भावों का प्रकटीकरण भी इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य हैण्
सात विकास खंडों के 21 प्रतिभागियों के बीच से श्री विजय दीप ;प्रथमद्धए कुमारी पूजा जैन ;द्वितीयद्ध एवं श्री राजेंद्र सिंह ;तृतीयद्ध स्थान पर रहेण् विजेताओं को क्रमशः₹ 5000 ए₹2000 एवं ₹1000 की राशि सहित प्रशस्ति पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए।
प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में श्री ए आर राजोरियाए श्री मुकेश कुमार दुबे एवं श्री आनंदीलाल मकवाना उपस्थित थे।
