शाजापुर, वर्तमान में अत्यधिक संख्या में लोगों की मृत्यु होने के कारण श्मशानों में लकड़ियों की हो रही कमी को देखते हुए भारतीय किसान महासंघ के सदस्यों ने सात ट्रेक्टर-ट्राली भरकर लकड़ी एवं कंडे तथा एक लाख रूपये राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार को सौंपे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, भारतीय किसान संघ के प्रदेश संगठन मंत्री श्री महेश चौधरी सहित श्री घनश्याम पाटीदार, श्री इंदरसिंह सिसोदिया, श्री सवाईसिंह सिसोदिया, अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश कस्बे, एसडीओपी श्री वी एस द्विवेदी भी उपस्थित थे।
श्री चौधरी ने कहा कि मेरा गांव, कोरोना मुक्त गांव बनाने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे। किसानों में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी किसान संघ काम करेगा। लकड़ी, कंडे और भेट की गई राशि के लिए राज्य मंत्री श्री परमार ने आभार माना तथा धन्यवाद दिया।