38 वर्ष की पुलिस सेवा के बाद सेवानिवृत होने पर एसडीओपी को दी भावभिनी विदाई
शाजापुर। स्थानीय थाना परिसर में देश भक्ति जनसेवा के मूलमंत्र को अपने सेवाकाल में बनाए रखने और पुलिस सेवा में 38 वर्र्षों तक कार्यरत रहे बेरछा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी त्रिलोकसिंह तोमर को सेवा निवृत्त होने पर समारोहपूर्वक विदाई दी गई। समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अंबाराम कराड़ा रहे। वहीं अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने की। इस दौरान मुख्य अतिथि कराड़ा ने कहा कि पुलिस अधिकारी के समाज में जुड़ाव और संबंध ही उन्हें लोकप्रिय बनाते हैं। तोमर द्वारा बेरछा अनुभाग में दी गई सेवाएं सराहनीय और अविस्मरणीय है जिन्हे हमेशा याद किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस का कार्य समाज में कानून व्यवस्था पालन करवाना है। बेरछा अनुभाग शांति और सौहार्द का टापू है। यहां के नागरिकों का अच्छे कार्यों में भरपूर सहयोग मिलता है। तोमर ने सेवाकाल में निष्कलंक रहते हुए विभाग का मान बढ़ाया है और समाज में पुलिस की अच्छी छवि का निर्माण किया है। इस मौके पर पूर्व जिला सहकारी संघ अध्यक्ष हाजी मुन्ना पठान ने कहा कि एसडीओपी तोमर का व्यक्तित्व बेरछा पुलिस अनुविभाग को हमेशा याद रहेगा। एसडीओपी तोमर ने कहा कि बेरछा का कार्यकाल अविस्मरणीय रहा है और यहां के नागरिक अमन पसंद तथा कानून व्यवस्था का पालन करने वाले हैं। इस दौरान सेवानिवृत हुए एसडीओपी को पुलिस विभाग बेरछा, प्रेस क्लब बेरछा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अभिनंदन पत्र, स्मृति चिन्ह, शाल श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस स्टॉफ सहित बेरछावासी उपस्थित थे।
