शाजापुर। रिटायर्ड शिक्षक के खाते से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लाखों रुपए निकाले जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने कोतवाली पुलिस को शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ग्राम आला उमरोद निवासी जयराम पिता भंवरलाल भिलाला ने थाना कोतवाली पर दिए शिकायती आवेदन में बताया कि वह शासकीय रिटायर्ड शिक्षक है और कुछ समय पहले उसका मोबाइल खराब हो गया था जिसमें से सिम कहीं गिर गई थी। जिसकी शिकायत आनलाइन दर्ज कराई गई थी। शिक्षक ने बताया कि उसका स्टेट बैंक शाखा टंकी चौराहा पर पत्नी के नाम से जॉइंट खाता है, जिसका खाता संख्या 63043560736 है। खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रुपए निकाले जा रहे हैं और अब तक बदमाश द्वारा 5 लाख रुपए की राशि निकाली जा चुकी है। पीडि़त का कहना है कि जब वह बैंक गया तब उसे पता लगा कि उसके खाते से इतनी राशि निकाली जा चुकी है। मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।
