शाजापुर। बाल श्रम विरोधी एवं सेव द चिल्ड्रन अभियान के तहत कंचन वेलफेयर एंड एज्युकेशनल सोसायटी द्वारा गतदिनों जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन आदर्श नवीन नगर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप राठौर रहे। वहीं विशेष अतिथि नूतन एस जोशी, गायत्री वर्मा मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। अभियान की विस्तार पूर्वक जानकारी संस्था सचिव नवीन वर्मा ने दी। उन्होने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य बाल श्रम को रोकना और बच्चों के अधिकारों का संरक्षण करना है। इस दौरान वर्मा ने कहा कि बाल श्रम से बच्चों के शारीरिक, मानसिक विकास एवं शैक्षणिक विकास अवरूद्ध होता है। बच्चों से मजदूरी करवाना उनके अधिकारों का हनन है और साथ ही गैर कानूनी भी है। कोरोना महामारी के दौरान स्कूल बंद होने से बच्चे परिवारों की आजीविका में सहयोग करने के बहाने बालश्रम करने को मजबूर हुए हैं, इसे हमें रोकना चाहिए। वहीं राठौर ने बाल कल्याण समिति के बारे में बताते हुए पालकों से कहा कि बाल श्रम अपराध तो है ही, इसीके साथ ही हम श्रम कराकर अपने बच्चों का भविष्य भी खतरे में डाल रहे हंै। ये बच्चे जिन्हे अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ, अच्छा वातावरण मिलना चाहिए उन्हे हम मजदूरी में भेज देते जो गलत है। परिजन बच्चों को श्रम के लिए नही भेजें। कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड लाइन के बारे में जानकारी दी गई। आभार यास्मीन मिर्जा ने माना।
