शाजापुर। बाल दिवस पर दोस्ती सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। चाईल्ड लाइन डायरेक्टर मंगलाविजय के मार्गदर्शन में दोस्ती सप्ताह के प्रथम दिवस रविवार को कार्यालय पर शहर की स्लम बस्तियों में रहने वाले बच्चों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने कविता पाठ, गीत गायन, नृत्य आदि की कलात्मक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के दौरान चाईल्ड लाइन टीम द्वारा बच्चों को बाल अधिकारों, बाल विवाह, बालश्रम, भिक्षावृत्ति, गुड टच, बैड टच आदि से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को नोटबुक, पेन भेंट किए गए। साथ ही श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुरस्कार स्वरूप उपहार दिए गए। चाईल्ड लाइन सेन्टर को आर्डिनेटर देवेन्द्र गोठी ने बताया कि प्रतिवर्ष चाईल्ड लाईन इंडिया फाउंडेशन मुंबई के निर्देशानुसार 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक चाईल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का आयोजन किया जाता है, जिसके अंतर्गत इस वर्ष जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार सप्ताह अन्तर्गत बाल विवाह के दुष्परिणामों पर आधारित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान काउंसलर सीमा शर्मा, निकिता टेलर, धर्मेंद्र मालवीय, रवि बैरागी, शुभम शर्मा, अर्जुन गुर्जर, राहुल जैन उपस्थित थे।
