शाजापुर। चाईल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत जिला परिवहन विभाग, चाईल्ड लाईन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को बस स्टैंड परिसर में बस, ऑटो ड्रायवर कैम्पैन का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में चाईल्ड लाइन टीम सदस्यों द्वारा अतिथियों का पुष्पमाला, मास्क, सैनीटाइजर किट भेंटकर स्वागत किया गया तथा अतिथियों को चाईल्ड लाइन से फ्रेंडशिप बेल्ट बांधे गए। कार्यक्रम के दौरान सेन्टर को आर्डिनेटर देवेन्द्र गोठी द्वारा कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई गई। गोठी ने बताया कि टीम द्वारा जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बाल विवाह की रोकथाम हेतु जागरूकता लाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में चाईल्ड लाइन हेल्पलाइन नंबर 1098 की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी एपी श्रीवास्तव ने बस, ऑटो चालक, कंडक्टरों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने वाहनों में चाईल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के पोस्टर लगवाने में सहयोग करें। श्रीवास्तव ने चाईल्डलाईन टीम को बच्चों से संबंधित मामलों में जिला परिवहन विभाग एवं वाहन चालकों की तरफ से पूर्ण सहयोग प्रदान किए जाने का आश्वासन भी दिया। वहीं एमपी एग्रो प्रबंधक ओपी विजयवर्गीय ने चाईल्ड लाईन द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए आमजन से अपील की कि वे बाल विवाह मुक्त शाजापुर बनाने के प्रयास में चाईल्डलाईन की सहायता करें। कार्यक्रम के पश्चात जिला परिवहन अधिकारी द्वारा बस एवं ऑटो में चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098 के पोस्टर चस्पा किए गए। आभार सीमा शर्मा ने माना।
