गुना में आयोजित त्रिदिवसीय महोत्सव के लिए आज करेंगे विहार
शाजापुर। मालव विभूषण अनुयोगाचार्य वीररत्न विजय मसा का गुरुवार को शहर में मंगल प्रवेश हुआ। इस दौरान विहार ग्रुप के सदस्यों ने लालघाटी कलेक्ट्रेट मार्ग पहुंचकर गुरुदेव की भावपूर्ण अगुआनी की। वहीं समाजजनों ने स्थानीय पाइंट चौराहे पहुंचकर गुरूदेव के जयकारे लगाते हुए शहर में मंगल प्रवेश करवाया। समाज के मीडिया प्रभारी मंगल नाहर ने बताया कि 16 मार्च को देवास में भव्य जन्मोत्सव कार्यक्रम के उपरान्त आगामी 24, 25 एवं 26 मार्च को गुना में आयोजित होने जा रहे रत्नत्रय ध्वजारोहण महोत्सव में शामिल होने के लिए अनुयोगाचार्य मक्सी से विहार कर सुबह करीब 9 बजे शाजापुर पहुंचे, यहां ट्राफिक पाइंट चौराहे से समाजजनों की अगुआनी में बस स्टैंड, फव्वारा चौराहा, नई सडक़, टॉकीज चौराहा, पीपली गली, कसेरा बाजार होते हुए ओसवाल सेरी स्थित चौबीस जिनालय धाम मंदिर पहुंचे। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष लोकेन्द्र नारेलिया, नरेन्द्र कोठारी, सुरेश जैन, सुनील नाहर, ओमप्रकाश जैन, शैलेन्द्र जैन, सपन जैन, मनोज गोलेछा, गौतम मांडलिक, राजेन्द्र बुरड़, महेश जैन, अजय जैन, विजय नाहर, प्रतीक जैन, पारस जैन, प्रमोद मांडलिक, सौरभ नारेलिया, अंकुश नारेलिया, ऋषभ गोलेछा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
ये होंगे आगामी कार्यक्रम
मीडिया प्रभारी नाहर ने बताया कि गुरूदेव गुना में 26 मार्च से आयोजित होने वाले त्रिदिवसीय ध्वजारोहण महोत्सव के लिए शुक्रवार सुबह शाजापुर से विहार करेंगे, जिसके उपरान्त 2, 3 और 4 अप्रैल को अशोक नगर में आदिनाथ भगवान के जन्म एवं दीक्षा कल्याणक, 13 अप्रैल को पेची में गुड़ी पढ़वा, श्रीमाणिभद्रवीर महापूजन, नूतन वर्ष महामांगलिक, 25 अप्रैल को मुनिसुव्रत वीरमणि तीर्थ धाम धरमपुरी में अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव, 17 मई सोमवार को उन्हैल में श्रीशंखेश्वर पाश्र्वनाथ गृह मंदिर की प्रतिष्ठा, 18 मई को उन्हैल में श्रीपाश्र्व वीरमणि जैन श्वेताम्बर तीर्थयात्री निवास का उद्घाटन और श्रीमती बीजूबाई चांदमलजी मारू जैन श्वेतांबर मांगलिक भवन का उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद 21 मई को उन्हैल से रूई तीर्थ का छरूरी पालित पद यात्रा संघ, 24 मई को रूई तीर्थ में श्रीवीरमणि शांतिनाथ तपागच्छ जिनालय की प्रतिष्ठा, 28 मई को देवास स्थित श्रीशत्रुंजयावतार तीर्थ में देव गुरूदेव प्रतिमा की भव्य प्रतिष्ठा तथा 31 मई को द्वारिकापुरी इंदौर स्थित शीतलनाथ जिनालय पर ध्वजारोहण एवं चार मंजिला अनुयोगाचार्य वीररत्न विजयजी आराधना धाम के उद्घाटन कार्यक्रम में संत शामिल होंगे।
