गणमान्य नागरिकों सहित अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर पौधारोपण किया
शाजापुर, / प्रदेश के हरित क्षेत्र में वृद्धि कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने व प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश पर 01 से 05 मार्च 2022 तक प्रदेशभर में अंकुर कार्यक्रम के तहत पौधारोपण महाअभियान चलाया जा रहा है। इस तारतम्य में शाजापुर जिले में भी आज इस महाअभियान की शुरूआत आज नगर के समीपस्थ ग्राम सांपखेड़ा संपवेल स्थित मैदान में पौधारोपण कर की गई। पौधारोपण के इस महाअभियान में कलेक्टर श्री दिनेश जैन, श्री अम्बाराम कराड़ा, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शैली कनाश, श्री नवीन राठौर, श्री संतोष बराड़ा, पूर्व पार्षद श्री मूसा आजम खान, श्री राजेश पारछे व श्री निलेश व्यास, नगरपालिका पूर्व उपाध्यक्ष श्री मनोहर विश्वकर्मा, श्री गोपालसिंह राजपूत, श्रीमती मधु सोनी, सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित, उपसंचालक कृषि श्री केएस यादव व उद्यानिकी श्री मनीष चौहान, श्रम पदाधिकारी श्री आरजी रजक, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री केसी बाथम, अनुविभागीय अधिकारी पीएचई श्री केएस डामोर, सहायक संचालक मत्स्य श्री चन्द्रकांत भिसे, नायब तहसीलदार श्री पंकज पवैया, एलडीएम श्री ललित आचार्य, वन परक्षेत्र अधिकारी श्री शिवप्रसाद पैठानी, ई-गवर्नेंस मैनेजर श्री बिरमसिंह सोंधिया सहित गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर पौधारोपण किया।
श्री कराड़ा ने आम नागरिकों से अनुरोध किया कि वे इस महाअभियान के दौरान अधिक से अधिक पौधे लगाकर मुख्यमंत्री के संकल्प को पूरा करने में अपनी भागीदारी निभाएं। इस संबंध में कलेक्टर श्री जैन ने जिले के समस्त नागरिकों, समुदायों, शासकीय विभागों, स्वयं सेवी संगठनों, धार्मिक संगठनों, सामाजिक संगठनों से आहवान किया कि 01 से 05 मार्च 2022 के मध्य पौधारोपण महाअभियान में अपने-अपने संरक्षित एवं सुरक्षित स्थानों पर पौधारोपण करें और अंकुर अभियान के वायुदूत एप पर लगाए गए पौधों को अपलोड भी करें। 05 मार्च 2022 को पूर्व में लगाये गये पौधों में से अंकुर अभियान अंतर्गत चयनित विजेताओं को ’’प्राणवायु अवार्ड’’ से सम्मानित किया जायेगा।