Maksi एमपीएसईडीसी, भोपाल अंतर्गत जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी, शाजापुर द्वारा जिले में समस्त आधार केन्द्रों का संचालन जिले के शासकीय कार्यालयों जैसे- तहसील कार्यालय, नगर पालिका परिषद, कृषि उपज मण्डी, जनपद पंचायत कार्यालय, कृषि विभाग, शासकीय अस्पताल, लोक सेवा केन्द्र उपरोक्त समस्त शासकीय स्थानों पर किया जा रहा है। शासकीय स्थानों के अतिरिक्त जिले में कहीं भी ग्राम पंचायतों में आधार पंजीयन हेतु कैम्प आयोजित नहीं किये जाते है। यदि कोई व्यक्ति या संस्था जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी, शाजापुर के नाम से कोई भी अनाधिकृत रूप से जिले के ग्रामों में आधार पंजीयन केम्प लगाकर पंजीयन कार्य करता है, तो ग्रामीणजन इसकी सूचना तत्काल जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी, कलेक्टर कार्यालय शाजापुर को दें।
जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक श्री बिरम सिंह सोंधिया ने बताया कि अनाधिकृत व्यक्ति के साथ आधार संबंधी जानकारी साझा करने से फ्रॉड (ठगी) की संभावना रहती है। अतः इस प्रकार अनजान अथवा अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा ग्रामों में यदि आधार पंजीयन केन्द्र लगाया जाता है तो सूचित करें। आधार पंजीयन के लिए शासन द्वारा शुल्क निर्धारित किए गए है। जिसके अनुसार: नवीन आधार पंजीयन- निःशुल्क, बच्चों का (0 से 15 वर्ष) तक आवश्यक बायोमेट्रिक अपडेट- निःशुल्क, बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100 रूपये तथा डेमोग्राफिक अपडेट के लिए 50 रूपये शुल्क निर्धारित किए गए है।
आधार पंजीयन केन्द्र संचालको द्वारा उक्त राशि से अधिक राशि की मांग की जाती है, तो इसके संबंध में भी सूचना जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी, कलेक्टर कार्यालय शाजापुर को प्रेषित की जा सकती है।