शाजापुर। अनुसूचित जाति के युवा वर्ग द्वारा शनिवार को बैठक आयोजित कर डॉ भीमराव अम्बेडकर सेवा समिति का गठन किया गया, जिसमें सर्व सम्मति से अजय जाटव को अध्यक्ष नियुक्त कर साफा बांधकर सम्मानित किया गया। वहीं समिति उपाध्यक्ष संदीप भैरवे, सचिव रेखा जाटव, सह सचिव, कुलदीप जाटव, कोषाध्यक्ष विजय जाटव, सदस्य बंटी परिहार, दीप कलेशरिया, संतोष भाला, राकेश जाटव को बनाया गया। सामिति गठन के पश्चात डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती को लेकर महूपुरा चौराहा स्थित श्रीराम मंदिर पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समिति अध्यक्ष जाटव ने बताया कि 14 अप्रैल को महूपुरा चौराहा स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का दुग्ध अभिषेक किया जाएगा, इसके पूर्व बाबा साहब की मूर्ति का रंगाई पुताई का कार्य भी किया जाएगा और उस दिन पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही बाबा साहेब की जयंती पर सतिति द्वारा बच्चों को स्टेशनरी का वितरण भी किया जाएगा। बैठक में राधाकिशन कदम, दुर्गेश कदम, गणेश कदम, विजय जाटव, विनोद कदम, दिनेश जाटव, नंदकिशोर जाटव, दीपक जाटव, लखन, सोनू कदम, चंदन जाटव, पिंटू जाटव, नितेश, प्रदीप, आनंद आदि उपस्थित थे।
