शाजापुर। लालघाटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में काजी कमेटी मध्यप्रदेश के चीफ धर्मगुरु काजी अमानुल्लाह साहब की अगुवाई की गई। जिसकी खुशी में जिला शाजापुर दारुल कज़ा काजी कमेटी के जिला काजी अब्दुल हफीज और समाजसेवी जिया लाला ने 14 तरह के प्रोडक्ट, तेल, आटा, दाल, धन्या, मिर्च, हल्दी, नमक, पत्ती, शकर,
साबुन, सर्फ, बिस्किट, चॉकलेट, चावल, के प्रोडक्ट गरीबों में वितरण किये, समाजसेवी जिया लाला ने बताया कि हम खुशनसीब हैं की मध्यप्रदेश काज़ी कमेटी के चीफ काजी साहब का एक दिवसीय रुकना घर पर हुआ, उसी खुशी में जरूरत मंद लोगो को सामग्री वितरण की गई है। लॉक डाउन के बाद से ही गरीबों और वंचितों से रोजगार छिन गया था और यहा तक कि मजदूरी भी नहीं मिल रही थी। ऐसे में आर्थिक तंगी और दैनिक स्थिति को कुछ सहारा मिले जिसके चलते यह राहत सामग्री वितरित की गई। लाला ने कहा हम इस लायक तो नही लेकिन मालिक से दुआ करेंगे कि जरूरत मंद लोगो की सेवा करने का यहा मौका बार बार मीले, सामग्री मिलने पर जरूरत मंद लोगों के हर्ष उल्लास से चहरे खिल रहे थे।
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त समाज सेवी, विवेक शर्मा, राजेश सिसनोरिया, वकील खान, अनिल कदम, वसीम मेव, प्रेम कुशवाह, वसी लाला, हिफ़, ज़ैद, गुलशेर लाला, उपस्थित रहे।