शाजापुर। शहर के रिहायशी इलाके में उद्योग विभाग के समीप केमिकल फैक्ट्री संचालित की जा रही है। इस फैक्ट्री की शिकायत स्थानीय रहवासी कई बार कर चुके हैं, लेकिन जिम्मेदारों ने अब तक कोई कार्रवाई नही की है। प्रतिदिन फैक्ट्री में भारी मात्रा में एसिड, फिनाईल, टॉयलेट क्लीनर आदि का निर्माण किया जा रहा है। रहवासियों का कहना है कि फैक्ट्री में एसिड के निर्माण की वजह से हादसे का भय बना हुआ है। वहीं इस पूरे मामले में महाप्रबंधक उद्योग विभाग मेघा सुमन का कहना है कि फैक्ट्री अनुमति के बाद ही संचालित की जा रही है।
००००००००००००००
