शाजापुर। विधि महाविद्यालय प्राचार्य के महाविद्यालय में नहीं मिलने से नाराज एबीवीपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनके गुमशुदगी के कालेज परिसर में पोस्टर चस्पा कर दिए। बुधवार को एबीवीपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बीकेएसएन कॉलेज पहुंचे और यहां स्थित विधि महाविद्यालय में प्राचार्य के नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनकी गुमशुदगी के पोस्टर चस्पा कर दिए। एबीवीपी के पदाधिकारियों का आरोप है कि वे विगत पांच दिनों से महाविद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें प्राचार्य नहीं मिल रहे हैं जिसकी वजह से महाविद्यालय पहुंचने वाले विद्यार्थियों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ा है। शुजालपुर से कई विद्यार्थी स्थानांतरित होकर शाजापुर आना चाहते हैं, लेकिन प्राचार्य के नहीं मिलने की वजह से उन्हें भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यदि प्राचार्य की कार्यशैली में सुधार नही आया तो आंदोलन किया जाएगा।
