सबका मालिक एक
शाजापुर शहर में टंकी चौराहे पर एक ऐसा मंदिर स्थित है जहा हर धर्म के लोग शिष् नमाते नजर आते है | जहा एक ही नाम गूजता है – सबका मालिक एक शिरडी वाले श्री साईं बाबा की जय |
शाजापुर शहर नेशनल हाइवे नं ३ से लगा हुआ है जिस में कुछ प्रसिद्ध चौराहे है | जिसमे एक ही टंकी चौराहा , ए. बी. रोड पर इस चौराहे पर पानी की टंकी निर्मित होने के कारन इसका नाम टंकी चौराहा हुआ | इस पानी की टंकी के निचे लोक स्वस्थ यांत्रिकी विभाग के अनुबिभागीय अधिकारी आ आफिस लगता था | इस आफिस में श्री जे. सी. जोशी जी जो वर्तमान में रिटायर्ड हो चुके हिया ने 4 X 4 के चबूतरे पर एक छोटा सा मंदिर धर्मिक आस्था से करवाया था | मंदिर में कौन सी मूर्ति रखे इस विषय पर चर्चा होती रही | इस बिच लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार आकोदिया निवास श्री राठी जी श्री साईं बाबा की छोटी सी मूर्ति जयपुर से लेकर आये एवं वही पर ३ मार्च १९९२ को ११ पंडितो द्वारा मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर दी गई |
मंदिर में हर धर्म के लोग अपनी धार्मिक आस्था से बाबा के दर्शन करने आते है | यही पर कुछ लोगो को बाबा ने अपने आशीर्वाद से ऐसा जोरा जो की आज भी अपनी सेवायें मंदिर में दे रहे है | जिनमे प्रमुख है श्री जे. सी. जोशी, अरुण शर्मा, भालचंद्र देवकर, चितरंजन राजावत, सुरेश भावसार, सुशील जोशी (न्यायाधीश इन्दोर ), सुरेन्द्र राठोर, सुनील शर्मा आदि एवं नगर के अन्य गणमान्य लोग भी अपनी सेवाए मंदिर में श्रद्धानुसार दे रहे है |
२००९ में मंदिर समिति ने बाबा का सिंहासन २१ किलोग्राम चांदी का बनवाया | हर वर्ष ३ मार्च को बाबा का भंडारे का आयोजन होता है जो सुबह से लेकर रात ११ बजे तक चलता है | जिसमे ४०००० के लगभग भक्तगण प्रसाद ग्रहण कर बाबा का आशीर्वाद लेते है |
सौजन्य से
श्री अरुणजी शर्मा
मो. 9826281548, 9424582648