यह पूरे भारत में एक सुप्रसिद्ध मंदिर है जो षाजापुर जिले के मक्सी क्षैत्र में स्थित है। इसे मक्षी पार्श्वनाथ के नाम से भी यहां के लोग जानते हैं। मंदिर का क्षैत्र आधे मक्सी के क्षैत्र के बराबर है। यह माता वैश्णवदेवी के मंदिर के हिस्से में हैं। मन्दिर में श्री पार्श्वनाथ भगवान की मूर्ती सुसज्जित है। इसे जैन समुदाय के दो पंथ के लोग ष्वेताम्बर-दिगम्बर दोनो ही पूजते हैं। यह तकरीबन 2000 साल पुराना मंदिर है। इसकी दीवारे हमेषा गीली रखी जाती हैं। कहा जाता है कि इस क्षैत्र में चैरी होना असंभव है।
For any Other Information or Detail Pls Contact to admin