शाजापुर। नव निर्वाचित शाजापुर, शुजालपुर जिला अभिभाषक संघ के पधादिकारी एवं पत्रकारों का सम्मान समारोह पूर्व जिला सहकारी संघ अध्यक्ष हाजी मुन्ना पठान एवं उनके पुत्र अधिवक्ता एडवोकेट सईद पठान, एडवोकेट जावेद पठान, एडवोकेट सावेद पठान बेरछा द्वारा गतदिनों किया गया। ग्राम गिरवर के निजी गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वरिष्ठ अभिभाषक नारायणप्रसाद पांडे, शाजापुर शहर काजी वरिष्ठ अभिभाषक एहसानउल्लाह आदि मंचासीन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांगे्रस जिलाध्यक्ष योगेंद्रसिंह बना ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभिभाषक पांडे ने कहा कि जिस तरह अभिभाषक पीडि़त को न्याय दिलाने के लिए न्यायपालिका में कार्य करते हैं, उसी प्रकार पत्रकार न्यायपालिका के बाहर पीडि़तों के हक के लिए आवाज उठाते हैं। पांडे ने कहा कि पठान परिवार द्वारा आयोजित सम्मान समारोह सांप्रदायिक सोहार्द की अनूठी मिसाल है और इस तरह के जिले में आयोजन होते रहने चाहिए, ताकि लोगों में भार्ईचारा और प्रेम बना रहे। शहर काजी ने कहा कि पत्रकार और अभिभाषक दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में पीडि़तों को न्याय दिलाने के लिए सेतू के रूप में काम करते हैं। हाजी पठान ने कहा कि पत्रकार जनसेवा करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य करते हैं। कोरोना काल की लहर के दौरान जब लोगों में डर इतना था कि वे अस्पताल के आसपास जाने से भी डर रहे थे, तब भी पत्रकार अस्पताल के वार्डों में घूमकर व्यवस्था में सुधार के लिए प्रयत्नशील थे। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष कांग्रेस बंटी बना ने भी संबोधित किया। इसके बाद जिला अभिभाषक संघ शाजापुर अध्यक्ष कमलकिशोर श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मदनसिंह चौहान, सचिव मनीष शर्मा, सहसचिव निलेश पांडे, कोषाध्यक्ष प्रशांत चौहान, लायब्रेरियन अखिलेश रजक, शुजालपुर अभिभाषक संघ अध्यक्ष अजयपालसिंह जादौन, अन्य नव निर्वाचित पदाधिकारी एवं पत्रकारों, जिला केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष विकाश सिंदल का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सईद पठान ने किया। स्वागत भाषण एडवोकेट कमल पाटीदार ने दिया एवं आभार एडवोकेट जावेद पठान ने माना।
