मध्यप्रदेश की जनता इस समय घोर महंगाई की मार से त्रस्त है। डीजल, पेट्रोल से लेकर हर खाद्दान्न के दाम आसमान छू रहे हैं। मध्यप्रदेश की भ्रष्ट बिजली कंपनियों द्वारा पहले से ही गलत और बढ़े बिलों से जनता का शोषण किया जा रहा है। ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार का किसानों के लिए 11% व घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 10% वृद्धि का प्रस्ताव डबल चोट करने वाला है। आम आदमी पार्टी, मध्य प्रदेश इस प्रस्ताव की घोर निंदा करती है व प्रस्ताव को तत्काल वापस लेने की मांग करती है। इसके साथ ही हम मांग करते हैं कि कोरोना काल के दौरान के सभी घरेलू, कृषि व दुकानों के बिलों को माफ किया जाये। जहाँ आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार 300 यूनिट बिजली फ्री देकर भी फायदे का बजट दे रही है। वहीं मध्यप्रदेश की भ्रष्ट बिजली कंपनियां जनता का शोषण करते हुए घाटा दिखा रहीं हैं। आम आदमी पार्टी सरकार के इस जन विरोधी प्रस्ताव का पुरजोर विरोध करते हुये, मध्यप्रदेश सरकार से मांग करती है कि दाम वृद्धि तत्काल वापस लेते हुये, कोरोना काल के सभी बिल माफ किये जायें साथ ही बिजली के दाम में कमी कर जनता को राहत दी जाए। मध्यप्रदेश से दिल्ली सरकार बिजली लेकर वहा मुक्त दे रही है और यहां सबसे ज्यादा टैक्स वसूला जा रहा है जो गलत है। ज्ञापन देते समय राजेश सिसनोरिया, सुनील कदम, अंबाराम मालवीय, माखन मालवीय आदि के साथ अन्य सदस्य उपस्थित रहे।