शाजापुर। कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसी कड़ी में जिले में ग्राम पंचायतों को कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए साढ़े पांच हजार मेडिकल किट दवाईयों का वितरण किया गया है। रोजगार सहायक, सचिव, स्वास्थ्य कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और अन्य अधिकारी-कर्मचारी डोर-टू-डोर सर्वे कर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा जनता कफ्र्यू का पालन कराया जाकर संक्रमण को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। सर्वे में संक्रमित पाए गए व्यक्तियों को होम क्यारंटाईन किया जाकर प्राथमिक उपचार हेतु दवाईयों का वितरण के साथ समस्त ग्रामीण परिवारों को सामजिक दूरी बनाए रखने एवं मास्क लगाने हेतु ग्राम पंचायतों के माध्यम से लगातार समझाईश दी जा रही है। जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायतों के माध्यम से संक्रमित व्यक्तियों को मेडिकल किट दवाईयों वितरित किए जाएंगे।
प्रस्फुटन समिति मगरानिया के अध्यक्ष ग्रामीणों को कर रहे जागरूक
जन अभियान परिषद के अंतर्गत ग्राम मगरानिया में गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष मनोहर आंजना कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। वे ग्रामीणों को कोरोना गाईड लाइन का पालन करने, अनावश्यक बाहर नहीं निकलने, स्वच्छता रखने, हाथ बारबार साबुन से धोने और सेनेटाइजर का उपयोग करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इनके साथ ही प्रहलाद मेवाड़ा भी घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ की जानकारी ले रहे हैं और ग्रामीणों को सलाह दे रहे हैं कि सर्दी-खांसी बुखार होने पर फीवर क्लिनिक में जाकर उपचार कराएं। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड शुजालपुर के वालेंटियर्स द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रोको-टोको अभियान और मास्क पहनने की समझाईश दी जा रही है। साथ ही दीवार लेखन, मेरा मास्क मेरी सुरक्षा, सफाई भी, दवाई भी और कड़ाई भी, इसी मंत्र के साथ वालेंटियरों ने शुक्रवार को भी लोगों को जागरूक करने का काम किया।
