शाजापुर। जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय, परिवहन, संग्रहण की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में गत दिवस बेरछा क्षेत्र में दबिश के दौरान आबकारी अमलेन ने 12 पाव प्लेन 700 किलोग्राम महुआ लाहान जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 3 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किए। उक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रमेशकुमार पंदरे, आबकारी उपनिरीक्षक मीनाक्षी बोरदिया, आबकारी आरक्षक अमित शर्मा, दिनेश कौशिक, नगर सैनिक दिनेश शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
