शाजापुर। कोरोना महामारी के चलते बीते डेढ़ वर्षों से वीरान पड़े स्कूलों में सोमवार से फिर रौनक लौट आई है, और अब कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए कक्षा 11वीं और 12वीं की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। गौरतलब है कि कोरोना महामारी ने विश्वभर में डेढ़ वर्षों से कोहराम मचा रखा है। ऐसे में कोविड की रोकथाम को लेकर शासन ने स्कूलों के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी, लेकिन सोमवार से शासन द्वारा तय की गई गाइड लाइन के अनुरूप कक्षा 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू की गई हैं। उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य केके अवस्थी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कक्षा 11वीं और 12वीं की कक्षाएं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित की जा सकेंगी। उन्होने बताया कि स्कूल में कक्षा 12वीं के 250 बच्चे दर्ज हैं जिनमें से 125 बच्चे पहले दिन सोमवार को स्कूल पहुंचे, जबकि शेष बच्चों को गुरुवार को स्कूल बुलाया जाएगा। इसी तरह कक्षा 11वीं के 50 प्रतिशत बच्चे मंगलवार को और बाकि 50 प्रतिशत बच्चे शुक्रवार को स्कूल अध्ययन करने के लिए पहुंचेंगे। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके, इसके लिए बच्चों को स्कूल में प्रवेश देने से उनकी थर्मल स्केनर से जांच की गई, हाथों को सैनिटाईज किया गया और इसके बाद प्रवेश दिया गया। इसीके साथ पूरे स्कूल को सैनेटार्ईज कराया गया। अवस्थी ने बताया कि विद्यालय के समस्त स्टॉफ का वैक्सीनेशन करा दिया गया है, और सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए कक्षाएं संचालित होंगी ओर इस वर्ष का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत हासिल किया जाएगा।
विद्यार्थियों को मिली नि:शुल्क पुस्तकें
सोमवार को स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की गईं। शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कक्षा ग्यारहवीं और कक्षा बारहवीं के बच्चों का नवीन सत्र प्रारंभ हुआ, जिसके पहले दिन विद्यालय प्राचार्य रेणुका परमार, संजय कुमार सोनी ने कक्षा ग्यारहवीं और कक्षा बारहवीं की छात्राओं को नि:शुल्क पुस्तकें दी गईं।
