शाजापुर। जिला मुख्यालय के डॉ भीमराव अम्बेडकर जिला चिकित्सालय परिसर में 20 करोड़ रुपए की लागत से 100 बिस्तरीय अस्पताल भवन निर्माण के लिए गुरुवार को कलेक्टर दिनेश जैन एवं अम्बाराम कराड़ा ने उपयुक्त स्थल निर्धारित करने के लिए अलग-अलग साईट्स देखी। 100 बिस्तरीय अस्पताल भवन निर्माण के लिए 3 साईट्स देखी गईं, जिसमें से प्राइवेट वार्ड एवं कार्यालयीन कक्षों को तोडक़र भवन निर्माण के लिए उपयुक्त स्थल बताया।
