शाजापुर राज्य शासन के निर्देशानुसार युवाओं को बेहतर और सरल रूप से रोजगार के अवसर दिलाने के लिए 16 मार्च 2021 को प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक पं. बालकृष्ण शर्मा नवीन शासकीय महाविद्यालय, शाजापुर में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। यह रोजगार मेला कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता मे जिला रोजगार कार्यालय एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, के द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। इसमें निजी क्षेत्र की प्रसिद्ध कंपनियां भी सहभागीता लेगी।
रोजगार मेले में प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर, यशस्वी एकेडमी फार स्किल इन्दौर, नवभारत फर्टिलाईजर इन्दौर, वेल स्पून इण्डिया प्रा.लि. कछ गुजरात, नव शक्ति बायो क्राप केयर सांईस प्रा.लि. इन्दौर, कपारो टयूब इण्डिया प्रा.लि.(एमएनसी) देवास ,पी.के. सेल्स शाजापुर, आइसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र शाजापुर, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस,, भारतीय जीवन बीमा निगम जैसी कंपनियां मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव्स, मशीन आपरेटर, हेल्पर, ट्रेनिज, सहायक, इंश्योरेंस एडवाइजर/प्रबंधक, सेल्स एवं मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव्स, आदि पदों के लिए प्रारंम्भिक चयन करेंगी।
रोजगार मेले में तुरंत नौकरी प्राप्त करने का स्वर्णिम अवसर है। 5वी, 8वी, 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट एवं आईटीआई उत्तीर्ण एवं 18 से 35 वर्ष तक के आयु के आवेदक अपने समस्त प्रमाणपत्रों एवं आधारकार्ड के साथ रोजगार मेले में आकर रोजगार, स्वरोजगार या प्रशिक्षण में चयन हेतु साक्षात्कार दे सकते हैं। यह रोजगार मेला कोविड-19 की जारी गाईड लाईन के अनुरूप किया जायेगा।