शाजापुर। हम अपनी मोहब्बत का इम्तेहान देंगे, तेरे घर के सामने हम अपनी जान देंगे…। फिल्म दीदार के इस गीत की तर्ज पर पुणे निवासी युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास करते हुए कीटनाशक गटक लिया। दरअसल पुणे महाराष्ट्र निवासी
शिवम पिता दत्तात्रे 30 वर्ष सोमवार शाम करीब 5.20 बजे शाजापुर के मीरकला बाजार पहुंचा और अपनी पत्नी को साथ ले जाने की जिद करने लगा। पत्नी ने यह कहकर जाने से इनकार कर दिया कि शिवम उसके साथ मारपीट करता है। इसके बाद शिवम ने पत्नी के घर के सामने कीटनाशक गटक लिया। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस 108 के ईएमटी उमेश तंवर, पायलेट राहुल सोलंकी मौके पर पहुंचे और शिवम को प्राथमिक उपचार देकर शाजापुर अस्पताल में भर्ती कराया।
