शाजापुर। उच्च न्यायालय जबलपुर में प्रचलित रिट पिटीशन में दिए गए आदेश के पालन में प्रदेशभर में बिना परमिट चलने वाले आटो रिक्शा पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शाजापुर जिले में परिवहन विभाग एवं पुलिस प्रशासन द्वारा मंगलवार को टंकी चौराहा क्षेत्र में संयुक्त रूप से चेकिंग की गई। इस दौरान बिना फिटनेस, परमिट वाले रिक्शाओं पर व्हील लॉक की कार्रवाई की गई। जिले में यह कार्रवाई पहली बार की गई है। विभाग द्वारा की जा रही निरंतर कार्रवाई से रिक्शा चालकों में हडक़ंप मच गया है।
