मरीज और उनके परिजनों को नि:शुल्क मुहैया करा रहे भोजन और पानी
शाजापुर। नर सेवा ही नारायण सेवा है, इसी बात का स्मरण करते हुए लंगोटिया ग्रुप के द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजनों को नि:शुल्क भोजन कराया जा रहा है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते जिले में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं और ऐसे में कोरोना कफ्र्यू के चलते शहरी क्षेत्र में भोजनालय, रेस्टोरेंट, होटल बंद हैं, जिसकी वजह से अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को भोजन के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीज और उनके परिजनों को आ रही इसी परेशानी को दूर करने का बेड़ा व्हाट्सएप के लंगोटिया ग्रुप सदस्यों ने उठाया है। यही कारण है कि प्रतिदिन ग्रुप के सदस्य शासकीय और निजी अस्पताल के करीब 200 से अधिक मरीज और उनके परिजनों को नि:शुल्क रूप से भोजन के पैकेट वितरित कर रहे हैं। सोमवार को भी ग्रुप के सदस्यों ने शाजापुर के निजी अस्पताल और सरकारी अस्पताल के करीब 400 मरीजों में भोजन के पैकेट वितरित किए।
मदद के लिए आगे आया लंगोटिया ग्रुप
वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जिले में हाहाकार मचा हुआ है और इसकी रोकथाम के लिए शहरी क्षेत्र में कोरोना कफ्र्यू जारी है, जिसकी वजह से सभी प्रतिष्ठान बंद हैं। ऐसे में भोजन, पानी के लिए सबसे ज्यादा परेशानी जिले के अन्य ग्रामों से आए मरीज और उनके परिजनों को हो रही है। मरीज और उनके परिजनों की मदद करने के लिए वाट्सअप के लंगोटिया ग्रुप द्वारा पहल की गई है। ग्रुप सदस्यों ने बताया कि लोगों की मदद के लिए किए जा रहे पुनीत कार्य में क्षितिज शर्मा, हरीश कुशवाह, मधुसूदन शर्मा, राजेश पलड़ाया, डॉ दिलीप जैन, जितेंद्र जैन, महेंद्र परमार, आदित्य श्रीवास्तव आदि सभी लोग सहयोग कर रहे हैं। वहीं भोजन बनाने की जिम्मेदारी बीना माथुर और रश्मि माथुर बखुबी निभा रही हैं। सोमवार को करीब 450 पैकेट भोजन वितरण किया गया।
