शाजापुर भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस को राष्ट्रीय अभियंता दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी तारतम्य में विज्ञान भारती शाजापुर इकाई द्वारा शाजापुर में कार्यरत अभियंताओं के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय अभियंता दिवस मना कर अपनी सेवाएं दे रहे इंजीनियर को सम्मानित किया।
विज्ञान भारती के ओम प्रकाश पाटीदार, आशीष जोशी तथा रविकांत त्रिपाठी ने देवप्रकाश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी कार्यालय पहुच कर उपयंत्री श्री के एस डामोर को समान्नित किया इस अवसर पर कार्यालयीन स्टाफ व विज्ञान भारती इकाई शाजापुर के सदस्य गण भी उपस्थित थे।
अभियंता दिवस की श्रृंखला में उत्कृष्ट विद्यालय में भी “स्किलड इंजीनियर उन्नत भारत” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी के दौरान बच्चो ने आने विचार रखे तथा देश को तकनीकी रूप से उन्नत बनाने का संकल्प लिया।।