शाजापुर। स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ज्योति नगर के विद्यार्थियों द्वारा लालघाटी थाने का शुक्रवार को अवलोकन किया गया। इस दौरान टीआई अनिल पुरोहित द्वारा बच्चों को थाने की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से समझाया गया। इस मौके पर अलग-अलग प्रकार की गन कैसे उपयोग की जाती है इसे प्रेक्टिकल करके बच्चों के हाथ में पिस्टल और गन देकर बताया गया। गन और पिस्टल हाथ में लेकर बच्चे बहुत रोमांचित हुए। टीआई के द्वारा एक्सीडेंट क्यों होते हैं इस पर भी विस्तार से चर्चा की गई और एक्सीडेंटल वाहनों को भी दिखाया गया कि एक्सीडेंट से हमारा शारीरिक नुकसान तो होता ही है साथ में आर्थिक नुकसान भी होता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरबतसिंह सिसोदिया, वरिष्ठ शिक्षक दिनेश व्यास, एसपीसी नोडल अशोक शर्मा उपस्थित थे।
