शाजापुर। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार शाजापुर जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुरेंद्रकुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्र्शन में शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। इसीके साथ वन स्टॉप सेंटर पर कार्यक्रम आयोजित कर कानूनी जानकारी दी गई। शुक्रवार को विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विधिक सहायता एवं सलाह के प्रावधानों से लोगों को रूबरू कराने के लिए विधिक साक्षरता जागरूकता रैली को जिला न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वन स्टाप सेंटर पहुंची जहां प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज राजेंद्र देवड़ा ने मौजूद लोगों को विधिक सहायता सलाह और प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य हर व्यक्ति को कानूनी जानकारी प्रदान करना है। वहीं गरीब एवं पात्र व्यक्ति को नि:शुल्क न्याय प्रदान करना है। गरीब व्यक्तियों के लिए जो योजना बनी है उसका उसे पूरा लाभ मिले और जानकारी के अभाव में कोई पात्र व्यक्ति वंचित ना रहे, इसलिए समय-समय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान महिला बाल विकास विभाग की नीलम चौहान, विधिक कार्यालय के मनोहरसिंह मालवीय, योगेन्द्रसिंह ठाकुर, शुभम राजावत, जैहेद खान, पैनल अधिवक्ता वनस्टाप सेन्टर, चाईल्ड लाईन, पैरालीगल वालेंटियर, जन साहस संस्था से कर्मचारी मौजूद थे।
