शाजापुर। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्वत के मार्गदर्शन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज राजेंद्र देवडा के निर्देशन में मंगलवार को ए.डी.आर सेन्टर भवन शाजापुर के मीटिंग हाल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन, प्रचार-प्रसार तथा महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित कानूनों की जानकारी दी गई। इस मौके पर न्यायाधीश ने बताया कि महिलाओं के साथ लेंगिग उत्पीडन, मानव तस्करी जैसे गंभीर मुद्दों तथा नेशनल लोक अदालत पर समय-समय पर शिविर का आयोजन कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निरंतर कार्य कर रहा है। इसी क्रम में योजनाओं का अधिक से अधिक समाचार पत्रों व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर परिचर्चा की गई। उक्त प्रेसवार्ता में जिले के समस्त पत्रकारगण/प्रिंट इलेक्ट्रानिक मीडिया उपस्थित थे।
