शाजापुर। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों एवं ग्राम पंचायतों की गतिविधियों की जानकारी लेने के लिए कलेक्टर दिनेश जैन ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुजालपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों जामनेर, सिलोदा, हड़लायकलां, निशाना, डुंगलाय, डाबरी, अमलाय, निपानिया हिसामुद्दीन, खाटसुर, मुगोद, ,मोरटाकेवड़ी एवं उगाह के सरपंचों एवं सचिवों से चर्चा की। कलेक्टर जैन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल हुई ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं सचिवों से ग्राम में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों तथा टीकाकरण एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य की समीक्षा की। कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाएं। साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ रखने व प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करने के उद्देश्य से जनसहभागिता के माध्यम पौधा रोपण को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए अंकुर कार्यक्रम को गति दें।
