शाजापुर। श्री वैष्णव बैरागी समाज द्वारा वैष्णव संप्रदाय के आराध्य श्रीराम अवतार जगतगुरु प्रभुश्री रामानंदाचार्य की 722वीं जयंती गत दिवस स्थानीय हाट बाजार स्थित गिरासिया घाट मंदिर पर मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ संत श्री रामानंदाचार्य के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन एकत्रित हुए और उन्होंने शहर में पहली बार भगवान की पूजन, आरती व माल्यार्पण कर जन्मोत्सव सामूहिक रूप से मनाया।
इस अवसर पर युवक एवं युवतियों का परिचय सम्मेलन भी आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के युवाओं ने भाग लिया। समाज के वरिष्ठजनों द्वारा समाज के आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जाानकारी दी गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी विष्णुदास वैष्णव, रामेश्वरदास वैष्णव, राजेंद्र वैष्णव, वरूणदास बैरागी, नीरज वैष्णव, धर्मेंद्र बैरागी, अनोखी बैरागी, सुनील बैरागी, भगवानदास बैरागी रिछोदा, राजेंद्र आचार्य जितेंद्र बैरागी गुलाना, प्रेमदास बैरागी पनवाड़ी सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे। समाज के वरिष्ठ सदस्य भगवानदास बैरागी ने बताया कि अब तक मंदिर नहीं होने से जन्मोत्सव केवल घर तक ही सीमित रहता था। इसे इस बार वृहद रूप दिया गया है और सभी को घर के पूजन के साथ सामूहिक पूजन में बुलाया गया। यहां घर की महिलाओं ने उपवास रखा और मीठे पकवान घर में बनाए गए। इसे गरीबों में वितरित किया गया। गरासिया घाट पर समाजजन को संकल्प दिलाया कि इसी तरह वैष्णव संप्रदाय हर साल भगवान रामानंदाचार्य का जन्मोत्सव मनाएंगे। इसमें समाज के सभी लोग एकत्रित होकर नई दिशा निर्धारित कर महिलाओं को भी अग्रणी स्थान दिया जाएगा।
