कलेक्टर ने शाजापुर नगर का भ्रमण कर नगरपालिका के कार्यों का किया निरीक्षण
शाजापुर। वर्षा के पहले नदी-नालों की सफाई कराएं, बाढ़ की समस्या का सामना नही करना पड़े। उक्त निर्देश कलेक्टर दिनेश जैन ने मंगलवार को शाजापुर नगर का भ्रमण कर नगरपालिका के कार्यों के निरीक्षण के दौरान दिए। कलेक्टर ने महूपुरा चीलर रपट से जलकुंभी हटाने के कार्य के निरीक्षण के दौरान सीएमओ को निर्देश दिए कि नदी की सफाई कराएं। इसके उपरांत कलेक्टर ने बादशाह पुल स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होने नगरपालिका के एबी रोड स्थित जल शोधन संयंत्र का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने जल की गुणवत्ता पर ध्यान देने के निर्देश दिए। नगरपालिका सीएमओ ने बताया कि वर्तमान में चीलर बांध से नहर के माध्यम से पानी आ रहा है। शीघ्र ही चीलर बांध पर बने सम्पवेल से पाईप के माध्यम से पानी आने लगेगा, इसकी टेस्टिंग हो चुकी है।