शाजापुर। जिला अस्पताल और निजी चिकित्सालयों में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए पुन: जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष जयंत सिकरवार ने मानव सेवा में आगे आकर भर्ती मरीजों के उपचार के लिए 70 वेपोराईजर मशीनों का वितरण किया। साथ ही भर्ती मरीजों के परिजनों से उचित उपचार संबंधी चर्चा कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि सिकरवार परिवार द्वारा पूर्व में भी लगभग 140 ऑक्सीजन सिलेंडर नि:शुल्क जिला अस्पताल को दिए जा चुके हैं, जिससे अकोदिया, शुजालपुर और आगर के अस्पतालों में भर्ती मरीजों को विकट परिस्थिति में खासी राहत मिली थी। वेपोराईजर मशीन बांटते वक्त जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष सिकरवार ने कहा कि मानवता पर कोरोना महामारी संकट बनकर खड़ी है, महामारी की इस घड़ी में मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है और सबसे बड़ी पूंजी भी है। इसलिए जरूरतमंदों की मदद के लिए हर संभव सहायता करें। सिकरवार ने कहा कि सामुदायिक भागीदारी से ही कोरोना महामारी का सामना संभव है। उन्होने कहा कि दो गज की दूरी का पालन करें, मास्क लगाएं, कोरोना से बचाव के लिए दवाई भी जरूरी है और कड़ाई भी जरूरी है। बेवजह बाहर न निकलें और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। अपने घर के बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य का विशेषकर ख्याल रखें।
