शाजापुर। पर्यावरण, वन सुरक्षा और वन्य प्राणियों के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु वन विभाग द्वारा कार्यालय में जागरूकता प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में दो कालेज और दो विद्यालयों की छात्राओं ने शामिल होकर दीवारों पर वन्य प्राणियों और पर्यावरण से संबंधित चित्र बनाए। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्रतिवर्ष आमजन को वन्य प्राणियों के संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 1 अक्टूंबर से 7 अक्टंूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में इस वर्ष भी बुधवार को विभाग में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए वन्य प्राणियों के संरक्षण पर आधारित चित्र बनाए। प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रकृति के प्रति विद्यार्थियों को जागृत करना है। प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
