शाजापुर। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। रविवार को मां राजराजेश्वरी माता मंदिर परिसर स्थित संस्कृतिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में व्यवसायिक वाहन चालकों, परिचालकों का नेत्र परीक्षण जिला परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव रहे। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया जाना बेहद सराहनीय है। कार्यक्रम में 47 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर मनोज पंचोली, डॉक्टर वंशज राय द्वारा किया गया। वहीं दृष्टि परीक्षण ऑप्टोमेट्रिस्ट राजेंद्रकुमार सक्सेना ने किया। तत्पश्चात वृद्धजनों को नि:शुल्क चश्मे प्रदान किए गए। संचालन यातायात प्रभारी सत्येंद्र राजपूत ने किया।