मक्सी में पहले दिन 263 बच्चों को लगाया बैक्सीन का प्रथम डोज15 से 18 वर्ष की आयु वाले किशोर किशोरियों को सोमवार को वेक्सीन का प्रथम डोज लगाया गया जिसमें तिलक स्कूल मक्सी में पहले दिन 15+ में 175 कन्या स्कूल में 88 बच्चों को बैक्सीन का प्रथम डोज लगाया गया जानकारी देते हुए प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संतोष भावसार ने बताया की हमने नगर के सरकारी स्कूलों में बैक्सीन का कार्य किया था एवं 5 जनवरी को नगर के प्राइवेट स्कूलों में बेक्सीन लगाने का कार्य किया जाएगा आप को बता दे की बैक्सीलेशन का कार्य मक्सी स्वास्थ्य केंद्र के डा के कुशल नेतृत्व में रामचन्द्र सौराष्टीय प्रति सचान लक्ष्मी कुशवाहा विजय धाकड़ नसरीन खान आशा कर्यकर्ता में सुशीला लोधी आशा सौलंकी उपर्युक्त कार्य
