शाजापुर। ऑवरटेक करते हुए अपर कलेक्टर के वाहन को टक्कर मारने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को एबी रोड पर अपर कलेक्टर मंजूषा राय के वाहन को दो बार ऑवरटेक करते हुए आरोपी ने पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना के बाद आरोपी ने मौके से फरार होने की कोशिश भी की, लेकिन वह दुपाड़ा रोड तिराहे पर पकड़े गए। इस दौरान अपर कलेक्टर ने वाहन चालक को जमकर फटकार भी लगाई। मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
