शाजापुर, अत्यधिक लोड बढ़ जाने से बिजली ट्रांसफार्मर में आग लग गई और क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को ट्राफिक पॉइंट के समीप एबी रोड पर लगे बिजली ट्रांसफार्मर में अचानक से आग लग गई, इस घटना से आसपास के इलाकों की बिजली गुल हो गई। सूचना मिलने पर दमकल कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया। बिजली कंपनी के सहायक यंत्री बलराज तिवारी ने बताया कि गर्मी बढ़ने से बिजली ट्रांसफार्मर पर लोड भी बड़ा है जिसकी वजह से संभवत बिजली ट्रांसफार्मर में आग लग गई, फिलहाल आग को बुझा दिया गया। ट्रांसफार्मर में आग लगने से करीब 1 घंटे तक क्षेत्र की बिजली गुल रही।
