शाजापुर। बेरछा में टेलेंट सर्च परीक्षा आयोजित की गई जिसमें प्रतिभावान विद्यार्थी शामिल हुए। गौरतलब है कि शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को खोजने हेतु बेरछा में राज डिजिटल सेंटर द्वारा टेलेंट सर्च परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य केवल होनहार विद्यार्थियों को चुनकर नि:शुल्क कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करना है, जिसके चलते बुधवार को बेरछा में परीक्षा आयोजित की गई। सीएससी संचालक राजेन्द्र सौराष्ट्रीय ने बताया कि अभी तक हमने करीब 500 विधार्थियों की परीक्षा आयोजित करवाई है, जिसमें प्रत्येक स्कूल से प्रथम, द्वतीय और तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को नि:शुल्क कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान की जाएगी। साथ ही सभी विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
यहां सम्मानित हुए विद्यार्थी
समीपस्थ ग्राम खेड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थानीय शाखा के प्रबंधक मधुर तेलंग द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ट्राफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए तेलंग द्वारा बच्चों को निकट भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक प्रयास करने और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संस्था प्रभारी कन्हैयालाल सोनी, बाबूलाल कारपेंटर, प्रेमनारायण कछावा, सुरेंद्र पटवा, ओमसिंह सोलंकी सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
