शाजापुर। सर्द हवाओं का एक बार फिर से जौर बढ़ गया और इसीके चलते रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जारी है। हालांकि दिन के समय सर्द हवाओं के चलने के बाद भी तापमान में बढ़ोत्तरी दिखाई दे रही है जिसके कारण दिन के समय कम ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों से सर्द हवाओं का सितम कम होने से तापमान में बढ़ोत्तरी शुरू हो गई थी, लेकिन मंगलवार रात मौसम ने दोबारा से करवट बदली और ठंडी हवाओं के चलते रात बेहद सर्द हो गई और सर्दी से बचने के लिए लोगों को जतन करने पड़े। ठंडी हवाओं के कहर का आलम यह रहा कि न्यूनतम तापमान 3 डिग्री लुढक़ कर 8.8 डिग्री से 5.9 डिग्री पर जा पहुंचा। वहीं अधिकतम तापमान 2 डिग्री की बढ़ोत्तरी के साथ 24.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि रात के तापमान में फिलहाल गिरावट बनी रहने की संभावना है, हालांकि दिन के समय लोगों को कम ही ठंड का ऐहसास होगा।
सताती रहेगी सर्द हवाएं
गौरतलब है कि रात के समय ठंडी हवाओं का जोर बढऩे लगा है, ऐसे में चौक-चौराहों पर बैठे लोग ठंड से बचने के लिए सूर्य के ढलते ही अलाव को सुलगाने लगे हैं। मौसम विभाग की मानें तो सूर्य के छिपते ही अलाव के जल उठने का सिलसिला फिलहाल कुछ दिनों तक और जारी रह सकता है, क्योंकि आगामी 22 और 23 जनवरी के मध्य एक बार फिर मावठे की बारिश शाजापुर और आगर जिले में होने की संभावना है। आसमान से बूंदों के बरसने पर मौसम में ठंडक बढ़ेगी और रात के साथ दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी जिसके कारण लोगों को तेज ठिठुरन का दंश झेलना पड़ेगा।
