शाजापुर। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत महिला बाल विकास शाजापुर परियोजना अधिकारी सुश्री नेहा चौहान के मार्गदर्शन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा 0 से 10 वर्ष की बालिकाओं के खाते डाकघर में खुलवाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि जिले में करीब 50 हजार सुकन्या योजना के तहत खाते खोले जाने का लक्ष्य कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा निर्धारित किया गया है और इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसीके चलते आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लोगों को खाता खुलवाने के लिए प्रेरित कर रही हैं। सोमवार को वार्ड के लोगों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तस्लीम खान ने खाता खुलवाने के लिए जागरूक किया। इस दौरान कार्यकर्ता ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना एक बचत योजना है जो कि बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत 0 से 10 वर्ष की बालिकाओं के खाते खोले जा रहे हैं और यह खाता न्यूनतम 250 रुपए रु से खोला जा सकता है। खाते में 15 वर्ष तक राशि जमा होगी और 21 वर्ष खाते की परिपक्वता अवधि रहेगी। बालिका के 18 वर्ष पूर्ण होने पर शिक्षा, विवाह संबधी खर्चों को पूरा करने के पूर्ववर्ती वित्तीय वर्ष के शेष की 50 प्रतिशत राशि निकाली जा सकेगी। वहीं शहर के वार्ड 10/2 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनिशा खान ने अब तक 79 बालिकाओं के खाते डाकघर में खुलवाने का काम किया है।
