शाजापुर। कालीसिंध नदी पर बन रहे स्टॉप डेम का कलेक्टर ने निरीक्षण किया और ठेकेदार पर पेनल्टी लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। ग्राम सेमली के पास कालीसिंध नदी पर बन रहे स्टॉप डेम का निरीक्षण करने कलेक्टर पहुंचे और स्टॉप डेम की गुणवत्ता खराब होने के कारण जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि संबंधित ठेकेदार पर पेनल्टी लगाएं। ठेकेदार को गुणवत्ता युक्त स्टॉप डेम बनाने के लिए नोटिस जारी करें। साथ ही उन्होने खराब क्वालिटी के निर्माण कार्य को तोडऩे के निर्देश भी दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया है कि ठेकेदार द्वारा मिलावट करके खराब क्वालिटी का स्टॉप डेम बनाया जा रहा है और ठेकेदार तथा इंजीनियर मौके पर मौजूद नहीं रहते हैं। इस पर इंजीनियर को भी नोटिस देने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।
